रिलायंस की बंद सिम से युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) कैसे प्राप्त करें


हैल्लो दोस्तों ,

दोस्तों आज मै आपको अपनी इस पोस्ट ( Post ) में बताऊँगा की आप अपने रिलायंस नम्बर का  युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) कैसे प्राप्त कर सकते है। 




दोस्तों बहुत से लोग परेशान हो रहे की उनकी रिलायंस की सिम ने नेटवर्क भी छोड़ दिया है, यानि की रिलायंस की सिम भी बंद हो गई है, और रिलायंस के सभी सर्विस सेंटर भी बंद हो गये है, तो अब अपना  युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER )  कहाँ से प्राप्त करें ?


Retrying और Link Expired प्रॉब्लम को हल करने का तरीका

 आजकल सभी के पास एंड्रॉयड फ़ोन है और सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। इंटरनेट चलाने  के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ब्राउज़र  UC BROWSER है। ये ब्राउज़र इंटरनेट चलाने के लिए  बहुत ही सरल है और DOWNLOADING स्पीड भी तेज प्रोवाइड करवाता है। बहुत  से इंटरनेट यूजर DOWNLOADING के लिए UC BROWSER  का ही उपयोग करते है, यदि आप भी UC BROWSER  यूज़ करते है और DOWNLOADING भी करते हो तो आपके पास RETRYING और LINK EXPIRED जैसी प्रॉब्लम जरूर आई होगी।




Gmail Account बनाये कुछ ही मिनट में

हेल्लो दोस्तों ,
सबसे पहले में आपको बता दू की क्या है Gmail Account और यह क्या काम में आता है।  यह एक मेल/सन्देश भेजने का पलेटफार्म में यहाँ से हम जिसको चाहें जब चाहे मेल/सन्देश भेजे सकते है चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो वो भी फ्री में। एंड्राइड यूजर(Android User) को तो पता होगा की जीमेल अकाउंट कितना कीमती है। बिना Gmail Account के Google Play Store से कोई भी Application Download ही नहीं कर सकते यहाँ तक की बिना Gmail Account Play Store Open ही नहीं कर सकते है। और आप बिना Gmail Account Google की किसी भी सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते। Google सर्विस :- Google Maps , Google play store , Youtube , Google Chrome , Google Drive etc.
एक Gmail Account से आप Google की सभी सर्विस का उपयोग कर पाएंगे। सिर्फ आपको एक ही Gmail Account की आवशकता है। इसलिए आज में आपको अपनी इस पोस्ट में यह बताने वाला हु की आप किस तरह कुछ ही मिनट में अपना Gmail Account बना सकते है वो भी बिना किसी recovery email और बिना किसी Mobile Number Add करें।  आइये जानते है कैसे बनाते है Gmail Account .
यह भी पढ़े :-  पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपका जीमेल अकाउंट खोल नही पायेगा। 




कैसे भेजें Whatsapp पर एक से ज्यादा लोगो को एक साथ Massage

हैल्लो दोस्तों ,
Whatsapp एक बहुत ही useful और popular Application है। ये इतना Popular हो गया की हर स्मार्ट फ़ोन में आपको Whatsapp जरूर मिलगा। Whatsapp अपनी Regular Update और useful Feature के कारण आज भी मार्केट में रुका हुआ है। आज में आपको अपनी इस पोस्ट में Whatsapp का एक मजेदार फीचर के बारे में बताने वाला हु  की किस तरह आप Whatsapp पर एक से ज्यादा लोगो को एक साथ कई Massage कैसे भेजे सकते है बिना Whatsapp पर Group बनाये। यह Feature Whatsapp पर बहुत पहले से है शायद किसी को पता हो और किसी को नहीं। इस Feature का नाम Broadcast (Send Massage Multiple Contacts) है Whatsapp पर आपने भी देखा होगा लेकिन इसका उपयोग नहीं किया होगा।  आज में आपको बताऊंगा की आप किस तरह अपनी Broadcast लिस्ट बना सकते है और फिर आप भी एक से ज्यादा लोगो को एक साथ कई Massage कैसे भेजे सकते है।

यह भी पढ़े :- Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages


How To Create Broadcast List :-

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...