यदि आप फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हो तो इस तरीके से अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड रीसेट करेँ

आजकल हर व्यक्ति फेसबुक यूज़ कर रहा हे कई व्यक्ति फेसबुक पर अपना अकाउंट बना तो लेते हे लेकिन काफी समय बाद अपना एकाउंट ओपन करते हेँ इसलिए कई व्यक्ति तो अपना पासवर्ड याद रखते हे लेकिन कई व्यक्ति अपना पासवर्ड भूल जाते हे ईमेल आईडी या जिस मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट बनाते हे वो याद रखते हें परंतु वह अपना पासवर्ड भूल जाते हे इसलिए वह अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन नहीँ कर पाते इसलिए आज मेँ आपको इस पोस्ट मेँ यह बताऊंगा कि किस तरह से आप फेसबुक का पासवर्ड दुबारा तैयार कर सकते हो यदि आपको ईमेल आईडी या जिस मोबाइल नंबर से आपने फेसबुक अकाउंट बनाया था वो याद हे तो आप फेसबुक का पासवर्ड दुबारा नया बना सकते हो। 

फेसबुक का पासवर्ड रिसेट करने का तरीका :- 



  • सबसे पहले अपने मोबाइल मेँ फेसबुक खोले। 
  • फिर ईमेल आईडी या जिस मोबाइल नंबर से आपने फेसबुक अकाउंट बनाया वह नंबर डाले।
  • फिर पासवर्ड कुछ भी डालकर लॉगइन पर क्लिक करेँ। 
  • फिर आपके पास लिखा हुआ आएगा कि आपका पासवर्ड गलत हे, आप फिर से कुछ भी पासवर्ड डाले और इस प्रकार तीन बार पासवर्ड कुछ भी डालकर लॉगइन करते रहे
  • फिर चौथी बार आपके पास रीसेंट का ऑप्शन आजाएगा।
  • अब  रीसेंट पर क्लिक करेँ।


  • आप जेसे ही रीसेट पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपकी ईमेल आईडी या  मोबाइल नंबर आ जाएगा। 
  • यदि आपके सामने दोनो ऑप्शन आ रहे हे तो मोबाइल नंबर  पर टिक  लगाकर continue पर क्लिक कर दे। 


  • फिर 4 -5  सेकंड बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक  मेसेज आएगा। जिसमेँ 6  अंक का कोई कोड आएगा। 
  • वह कोड  भरकर continue पर क्लिक कर दे। 


  • आप जेसे ही continue पर क्लिक करोगे तो आप के सामने  Choose Password  का पेज खुलेगा उसमे  अपना नया पासवर्ड भरकर continue पर क्लिक कर दे। 


  • ओर फिर वापस फेसबुक मेँ मैनेजर मेँ जाकर आप अपना ईमेल आईडी या  मोबाइल नंबर भर कर आपने जो नया बनाया है वह पासवर्ड लगाये हे लॉगइन कर लेँ 

इस तरह आपका फेसबुक लॉगइन हो जाएगा
यदि आपको फेसबुक का पासवर्ड रीसेट करने मेँ किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कृपया कमेंट बॉक्स मेँ जरुर बताए जरुर आपकी सहायता की जाएगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...