Retrying और Link Expired प्रॉब्लम को हल करने का तरीका

 आजकल सभी के पास एंड्रॉयड फ़ोन है और सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। इंटरनेट चलाने  के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ब्राउज़र  UC BROWSER है। ये ब्राउज़र इंटरनेट चलाने के लिए  बहुत ही सरल है और DOWNLOADING स्पीड भी तेज प्रोवाइड करवाता है। बहुत  से इंटरनेट यूजर DOWNLOADING के लिए UC BROWSER  का ही उपयोग करते है, यदि आप भी UC BROWSER  यूज़ करते है और DOWNLOADING भी करते हो तो आपके पास RETRYING और LINK EXPIRED जैसी प्रॉब्लम जरूर आई होगी।







 जैसे  यदि अपने कोई 900 MB का वीडियो डाउनलोड पर लगाया है और 500  से 600 MB होने के बाद अपने DOWNLOADING रोक दी हो किसी भी कारण से,और फिर अपने कुछ टाइम बाद या कुछ दिन बाद RESUME पर क्लिक किया तो आपके सामने  RETRYING या LINK EXPIRED  जैसी प्रॉबलम सामने आ सकती है , ये प्रॉब्लम SLOW इन्टरनेट स्पीड के कारण भी आ सकती है। इसलिए आज में आपको इस पोस्ट इस प्रॉब्लम का SOLUTION  बताऊंगा की किस तरह आप फिर से वही से DOWNLOAD  स्टार्ट  सकते है जैसे आपने 500 MB तो डाउनलोड कर  लिया लेकिन आगे DOWNLOAD  स्टार्ट ही नहीं हो रहा है। RETRYING या LINK EXPIRED जैसी प्रॉब्लम आ रही है ।

HOW TO SOLVE RETRYING AND LINK EXPIRED PROBLEM IN UC BROWSER 


  • सबसे पहले Uc Browser Open करें। 
  • Downloading  Start करें। 
  • RETRYING या LINK EXPIRED प्रॉब्लम आने पर उस फाइल पर 2 Seconds Press करे। 
  • Details पर क्लिक करे। 
  • Page URL को Copy पर क्लिक कर Copy कर ले। 
  • Homepage पर Enter URL में Link को  Paste कर Go पर क्लिक कर दे।
  • आपका Downloading पेज खुल जायेगा और वहां से दोबारा Download लगा ले जैसे आपने पहले लगाया था। 
  • Download पर क्लिक करते है ही आपके सामने कुछ ऐसा खुलेगा। इसमें Save Location Change कर दे।

Save Location Change


→ Save Location Change करने का तरीका :-

   ♦  Location बॉक्स पर क्लिक करें।
   ♦  Storage पर क्लिक कर , किसी भी एक फोल्डर को Choose करे लेकिन वह फोल्डर  पहले से सेलेक्ट फोल्डर नही होना चाहिए कोई दूसरा फोल्डर होना चाहिए ।  फोल्डर को Open कर Ok कर दे।  उसके बाद आपकी फाइल फिर से New Download Start हो जाएगी , उसी नाम से। 

  • फिर लगभग 300Kb तक New File (नई फाइल) डाउनलोड कर ले।  उसके बाद उसे Pause (रोक) दे। 
  • अब अपने फाइल मैनेजर (File Manager) को ओपन कर जो फोल्डर आपने Choose किया है उसको ओपन करे। 
  • उस में बनी दोनों फाइल्स को Delete कर दे। 
  • फिर Uc Browser के Default Folder में जाये। 
  • उसी नाम से बनी दोनों फाइल्स को Choose Folder में Move कर दे।   
  • फिर से Uc Browser Open करें। 
  • Download Tab ओपन करे। 
  • जो फाइल आपने 300kb Download की है। 
  • उसी फाइल को Resume कर दे, आप जैसे ही  Resume पर क्लिक करोगे आपकी फाइल वही से स्टार्ट हो जाएगी जहाँ से Retrying की प्रॉब्लम आई थी।  और फिर आगे डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। 
और इस तरह Uc Browser में Retrying और Link Expired की प्रोबलम का हल (Solution) हो जायेगा 

आपको फिर भी ना समझ आये तो आप Retrying और Link Expired प्रोबलम का Solution ( हल ) आप विडियो में भी देख सकते है जो की नीचे दिया हुआ है या फिर कमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी जरूर बताये जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा।  



                 

धयवाद .... ♣

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...