Gmail Account बनाये कुछ ही मिनट में

हेल्लो दोस्तों ,
सबसे पहले में आपको बता दू की क्या है Gmail Account और यह क्या काम में आता है।  यह एक मेल/सन्देश भेजने का पलेटफार्म में यहाँ से हम जिसको चाहें जब चाहे मेल/सन्देश भेजे सकते है चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो वो भी फ्री में। एंड्राइड यूजर(Android User) को तो पता होगा की जीमेल अकाउंट कितना कीमती है। बिना Gmail Account के Google Play Store से कोई भी Application Download ही नहीं कर सकते यहाँ तक की बिना Gmail Account Play Store Open ही नहीं कर सकते है। और आप बिना Gmail Account Google की किसी भी सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते। Google सर्विस :- Google Maps , Google play store , Youtube , Google Chrome , Google Drive etc.
एक Gmail Account से आप Google की सभी सर्विस का उपयोग कर पाएंगे। सिर्फ आपको एक ही Gmail Account की आवशकता है। इसलिए आज में आपको अपनी इस पोस्ट में यह बताने वाला हु की आप किस तरह कुछ ही मिनट में अपना Gmail Account बना सकते है वो भी बिना किसी recovery email और बिना किसी Mobile Number Add करें।  आइये जानते है कैसे बनाते है Gmail Account .
यह भी पढ़े :-  पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपका जीमेल अकाउंट खोल नही पायेगा। 






  • अपने Mobile में Play Store पर क्लिक करें। 
  • यदि आपका Gmail Account Play Store में पहले से  लगा हुआ है तो आप mobile की Setting में Account पर क्लिक कर Google पर क्लिक करें। और उसमे Add Account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा विंडो खुलेगा।   






  • New पर क्लिक करें। 
  • First और  Last Name type कर Next पर क्लिक कर दे।






  • Username टाइप करें जो आपको अच्छा लगे। 
  • यदि आपका Username Available नहीं है तो Touch For Suggestions क्लिक करें। अपना Username  सेलेक्ट कर Try again पर क्लिक कर दे। 






  • उसके बाद दोनों खानों में एक जैसा पासवर्ड लगा कर Next पर क्लिक कर दे।






  • Recovery Information में  Quetion select कर  Answer type कर दे। 
  • Recovery Email Address खाली छोड़ कर Next पर क्लिक कर दे।  





  • Authenticating..  में जो नाम ऊपर फोटो में लिखा हुआ है वो Type कर  Next पर क्लिक कर दे।  




  • फिर दो बार Next कर दे।  
  • फिर  कुछ मिनट में आपका gmail Account बन जायेगा।


 




और इस तरह आप आसानी से कुछ ही मिनट में अपना G-mail Account (जीमेल खाता) बना सकते है 
यदि आप को G-mail Account (जीमेल खाता) बनाने में किसी प्रकार की समस्या आये तो निचे दीये Comment Box में समस्या  जरूर बताये में आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा। पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर कर अपने दोस्तों को जरूर बताए। 
धनयवाद। 

कंप्यूटर ट्रिक्स और टिप्स हिंदी में पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...