रिलायंस की बंद सिम से युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) कैसे प्राप्त करें


हैल्लो दोस्तों ,

दोस्तों आज मै आपको अपनी इस पोस्ट ( Post ) में बताऊँगा की आप अपने रिलायंस नम्बर का  युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) कैसे प्राप्त कर सकते है। 




दोस्तों बहुत से लोग परेशान हो रहे की उनकी रिलायंस की सिम ने नेटवर्क भी छोड़ दिया है, यानि की रिलायंस की सिम भी बंद हो गई है, और रिलायंस के सभी सर्विस सेंटर भी बंद हो गये है, तो अब अपना  युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER )  कहाँ से प्राप्त करें ?



तो चलिये दोस्तों अब मै आपको बताता हूँ की आप अपनी रिलायंस के बंद नंबर से  युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) अपने चालू नंबर पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं ...
  
पोर्ट नंबर प्राप्त करने के लिए हमे चाहिये :-


  • आपके पास बंद रिलायस सिम का नम्बर ( 0123456789 )  का होना चाहिये !
  • और साथ ही आपके पास उस सिम का ICC-ID (Integrated Circuit Card - ID) नम्बर भी होना चाहिए। ( जो की सिम के पीछे लिखा हुआ होता है जो की 89 से शुरू होंगा। ) 
  • किसी भी कम्पनी का (Any Opeartor ) चालू नंबर होना चाहिए । 


 युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) प्राप्त करने का तरीका ?

  • WWW.RCOM.CO.IN पर जाये ! 
  • UPC CODE FOR MNP के बने इस बटन पर क्लिक करें। ( जो की SCREEN SHORT में दिखाया गया है। )
  • पहले Text Box में रिलायंस का नंबर डालें ( जो की बंद है। ) 
  • दूसरे Text Box में सिम का  ICC-ID नंबर डालें ( जो की सिम के पीछे लिखा हुआ होता है। )
  • तीसरे Text Box में आपके पास जो भी चालू नंबर है वो नंबर नंबर डालें। ( उसी नंबर पर पोर्ट नंबर आएगा ) 
  • CAPTCHA CODE डालें जो की ऊपर दिखाया गया हैं। 
  • उसके बाद SUBMIT के बने बटन पर क्लिक कर दे। 
  • कुछ ही सेकण्ड में आपके पास उस मोबाइल नंबर पर युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) आ जायेगा जो की आपने दिया होगा। 




इस तरह आप अपने बंद रिलायंस की सिम का युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) भी आसानी से प्राप्त कर सकतें है।

तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपने सीख लिया होगा, अपनी बंद रिलायंस कि सिम का युपीसी कोड / पोर्ट नंबर ( UPC CODE / PORT NUMBER ) कैसे प्राप्त करना है।

इस पोस्ट से सम्बन्धित समस्या हो और कोई सुजाव हो तो Comment Box मे जरूर बताये। में जरूर आपकी सहयता करुँगा।

पोस्ट पढ़ने के लिये बहुत सारा धन्येवाद And  थैंक्यु .... !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...