Windows 7 में किसी Website को कैसे ब्लॉक करते है

हैल्लो दोस्तों ,
कई स्थान पर अपने देखा होगा की कई वेबसाइट खुलती ही नहीं है जैसे कई स्कूल और कॉलेज में फेसबुक की वेबसाइट ओपन ही नहीं होती। वो इसलिए ओपन नहीं होती क्योंकि वो वेबसाइट ब्लॉक की हुई होती है।या फिर आपके घर में भी कंप्यूटर और इंटरनेट उपलब्ध और आपके बच्चे सारे दिन कंप्यूटर पर नेट पर  किसी एक ही वेबसाइट को चलते और वो उनके लिए कोई फायदे मंद  ही नहीं हो तो आप भी इस तरह उस वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है , इसलिए आज में आपको अपनी इस पोस्ट में यह बताने वाला हु की किस तरह आप भी अपने कंप्यूटर में किसी Website को  ब्लॉक (Block) कर सकते है बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता लिए हुऐ। 




Website को  ब्लॉक (Block) करने का तरीका :-

  • Start Menu पर क्लिक Notepad टाइप करें 
  • माउस के राइट बटन से क्लिक करते हुऐ   Run As Administrator पर क्लिक कर YES कर दे। 


  • Notepad में File पर क्लिक कर Open पर क्लिक करें।       // Open = Ctrl + O

Notepad 


  • उसके बाद C Drive को Choose  करें। 
  • फिर Windows - System32 - Drivers- etc पर जाने के बाद  फाइल टाइप में  All Files Select करें। 
  • उसके बाद  hosts फाइल को ओपन करें। 



  • यह फाइल Notepad में ओपन होगी । 
  • फिर नोटपैड में निचे जायेंगे तो आपको एक number दिखाई देगा। 
  • जो की 127.0.0.1 को copy कर ले। 
  • उसके बाद ::1  उसके निचे Paste कर दे और उसके सामने उस Website टाइप कर दे जिस Website को block करना है उसका web address  जैसे की गूगल का web address www.google.co.in  है और facebook के 2 -3 है जैसे www.facebook.com  , www.fb.com और www.facebook.co.in है।


  • Notepad में File पर क्लिक कर Save पर क्लिक कर दे।       // Save = Ctrl + S
  • जैसे अपने facebook ब्लॉक किया फिर जैसे ही गूगल में फेसबुक ओपन करोगे तो आपके सामने यह विंडो खुलेगी। 
 और इस तरह आप किसी भी वेब साइट को ब्लॉक कर सकते है।
अब यह Website किसी भी ब्राउज़र में नहीं आपने होगी। 
  • यदि आप फिर से block वेबसाइट को  unblock करना चाहते हो तो बस जो अप ने            
  •     127.0.0.1                 www.facebook.com 
  • टाइप किया वो हटा दो और सेव कर दे। 



और इस तरह आप फिर से उस website को access कर सकते है।  
Please Don't miss use...

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...