Desktop पर फोल्डर को हाईड करे

हेलो दोस्तों।
दोस्तों आपने देखा होगा की कई लोग डेस्कटॉप पर भी फोल्डर Hidden (छिपा ) के रखते है डेस्कटॉप सेलेक्ट करने पर ही वो फोल्डर दिखाई  देता है और फिर जो भी उस फोल्डर में डाटा होते है वो प्राप्त किया जा सकता है। तो दोस्तों आज में आपको  बताऊंगा की फोल्डर को डेक्सटॉप पर Hidden ( छिपा ) कैसे किया जाता है ये एक बहुत ही आसान और सरल तरीका है.…।

डेस्कटॉप पर फोल्डर Hidden करने का तरीका :-

  • सबसे पहले डेस्कटॉप पर एक फोल्डर बनाये वो भी बिना किसी नाम से यदि आपको बिना किसी नाम का  फोल्डर बनाना नही आता तो इस पर क्लिक करे फोल्डर को बिना नाम से सेव करना और डेस्कटॉप  पर किसी भी स्थान  पर एक फोल्डर बना ले।
  • अब उस फोल्डर को सेलेक्ट कर राइट बटन क्लिक कर Properties को चुने।
  • फिर Customize  ऑप्शन पर क्लिक कर फिर Change Icon पर  क्लिक  करे। आप जैसे ही Change Icon पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने बहुत सारे आइकॉन आ जायेगे फिर आपको blank आइकॉन को सेलेक्ट करना है और Ok कर Apply कर देना है  आप जैसे ही अप्लाई करेंगे तो आपका फोल्डर   डेस्कटॉप पर Hidden हो जायेगा।


और फिर आपको उस फोल्डर ने Work करना हो तो जहां फोल्डर बनाया था आपने वो जगह सेलेक्ट कर ले फिर Enter बटन दबाए और इस प्रकार आपका Hidden फोल्डर ओपन हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...