कैसे लगाये हार्डडिस्क पर पासवर्ड ?

आजकल प्रतेयक घर में कंप्यूटर उपलब्ध है , इसलिए कई  लोग अपना परसनल  डाटा भी कंप्यूटर में रखते है जो की आसानी से कोई  और व्यक्ति प्राप्त कर  सकता है और आपके डाटा का गलत यूज़ किया जा सकता है इसलिए आपको बताया जा रहा हे की हार्डडिस्क पर पासवर्ड कैसे लगाया  जाता है ? यदि आपके  हार्डडिस्क पर पासवर्ड लगाया हुआ होगा तो  सायेद आपका डेटा कोई और व्यक्ति प्राप्त नही कर सकता  सिवाए आपके।



हार्डडिस्क पर पासवर्ड  लगाने की  प्रक्रिया :-

  • My Computer ओपन कीजिये। 
  • डिस्क select कीजिये जिस पर पासवर्ड लगाना है। 
  • mouse से Right बटन क्लिक कर Turn On Bitloker पर  क्लिक करे। 
  • Yes पर क्लिक करे। 



  • Use a Password to unlock the  drive पर टिक लगाकर अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक  दीजिये। 



  • Save The recavery key to a file पर क्लिक कर फाइल को सेव कर ले। यदि आप भविषय में पासवर्ड भूल जाये तो ये फाइल आपके बहुत काम आएगी इस फाइल में Recavery पासवर्ड होता है। 
  • Next पर  क्लिक करे । 



  • Start Encrypting पर क्लिक करोगे तो Encrypting होना शुरू हो जाएगी और 100 % होने के बाद आपकी डिस्क पर पासवर्ड सेट हो जायेगा। 



और इस प्रकार आपकी डिस्क पर पासवर्ड लग जायेगा और अब आप जब डिस्क खोलोगे तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा। 
डिस्क पर पासवर्ड लगाने में कोई समयसा हो तो कमेंट बॉक्स में बताये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...