अब कंप्यूटर को पावर बटन से ही शटडाउन करे

 हेलो दोस्तों ...
दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की कंप्यूटर को CPU के पावर बटन से ही Shut down कैसे किया जाता है।
जब हम कंप्यूटर सिखने के लिए किसी कॉलेज , या अपने फ्रेंड्स या अन्ये किसी ऐसे स्थान पर जाते है  जहा कंप्यूटर सिखाया जाता है तो हमे सबसे पहले पावर बटन के बारे में बताया जाता है की इस बटन से कंप्यूटर स्टार्ट किया जाता है।



क्या अपने सोचा है की पावर बटन केवल कंप्यूटर ऑन करने के लिए ही यूज़ करते है ?
लेकिन  आप पावर बटन से कंप्यूटर ऑन  ही नही कर सकते इसके अलावा भी काम ले सकते हो जैसे :- Shut down , Sleep , Hibernate.
कंप्यूटर को पावर बटन से शटडाउन करना एक  बहुत ही सरल प्रक्रिया है  :-

  • Start button पर क्लिक करे। 
  • Cantrol Plane पर क्लिक करे। 
  • Power Option पर क्लिक करे और फिर बायें तरफ ऊपर की ओर , 





  • Choose what the power buttons do पर क्लिक करे। 



और  फिर आपके सामने  When I press power button लिखा हुआ आएगा उसके सामने बने बॉक्स पर जैसे ही क्लिक करोगे तो आपके सामने Do nothing , sleep , Hibernate, shutdown के ऑप्शन सामने आएंगे यदि आप चाहते हो की कंप्यूटर को पावर बटन से शट डाउन करना हे  तो आपको Shutdown  पर क्लिक करना होगा , और फिर अंत में Save Changes पर क्लिक करे। और इस प्रकार अब आप जब भी पावर बटन दबाएंगे तो आपका कंप्यूटर shutdown  हो  जायेगा। 
   

यह केवल विंडोज 7 और 8 users के लिए ही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Whatsapp पर कैसे Type करें Bold, Italic और Strikethrough Messages

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Whatsapp पर bold , Italic और  Strikethrough  text type कर के Massage भेज रहे है शायद आपको भी किसी ने ऐस...